Mystery of Deja Vu | Is it possible to see the future? Q & A with Vikas Divyakirti
0
0
42 ビュー·
02/05/23
प्रिय साथियो,
हमारी नई प्लेलिस्ट Q & A पर आपका स्वागत है। इसमें हम ऑडिएंस द्वारा विकास सर से पूछे गए सवालों और जवाबों की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स शेयर करेंगे।
आज की वीडियो क्लिप का संबंध भविष्य को देख लेने अर्थात Deja Vu की धारणा के साथ है। वर्तमान की किसी घटना को देखकर आपको शायद कभी आभास हुआ होगा कि आप इसे पहले भी हू-ब-हू देख चुके हैं या यह घटना पहले घट चुकी है! इसी अनुभव को 'डेजा वू' कहा जाता है।
यह वीडियो इसी बात पर आधारित है कि ऐसा क्यों होता है, इसका मनोवैज्ञानिक पहलू क्या है और क्या यह संभव है कि भविष्य की किसी घटना को पहले देखा जा सके? सवाल-जवाब की इस छोटी सी क्लिप में इन तमाम पहलुओं पर सारगर्भित चर्चा की गई है। उम्मीद है इससे आपकी जिज्ञासाओं का तार्किक समाधान हो सकेगा।
शुभकामनाओं सहित,
टीम विकास दिव्यकीर्ति
もっと見せる
0 コメント
sort 並び替え
フェイスブックのコメント